भिलाई :अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Steel Contract Workers Union) ने इक्विपमेंट चौक पर धरना प्रदर्शन किया. मांग पूरा नही किए जाने पर प्रदर्शनकारियों ने इस्पात भवन का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन पहले से मौजूद सीआईएसएफ के दस्ते ने इन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों ही पक्षों में झूमाझटकी हुई.
क्या हैं श्रमिकों की मांगें : भिलाई इस्पात सयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन स्थाई कर्मियों के बराबर करने, अनुकम्पा नियुक्ति, सामुहिक बीमा, सयंत्र के खाली आवासों को ठेका श्रमिकों को देने जैसे 13 सूत्रीय मांगों (contract workers demands) को लेकर श्रमिक शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन हुआ उग्र : लेकिन शाम होते ही ये सभी उग्र हो गये. सभी इस्पात भवन की ओर कूच करने लगे. भट्ठी थाना पुलिस ने इन्हें रोकने का भी प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी नही माने. जिसके बाद पहले से ही तैनात सीआईएसएफ के दस्ते ने इन्हें बलपूर्वक (CISF stopped the agitators in Bhilai) रोका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ धक्कामुक्की भी देखने को मिली.