दुर्ग:भिलाई के रिसाली में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा ने कोंचिग संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छात्रा ने परिजन के साथ रिसाली थाना में कोचिंग संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमी-प्रेमिका आत्महत्या मामले में खुलासा, लड़की के 3 परिजनों ने की थी हत्या, सभी गिरफ्तार
भिलाई के रिसाली में संचालित करियर प्वाइंट के संचालक राजेश तिवारी पर वहां पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि राजेश ने नौकरी और परीक्षा में पास कराने के नाम पर उसके साथ डेढ़ साल तक अनाचार किया. इन सब से परेशान होकर उसने इसकी जानकारी परिजन को दी. परिजन ने रिसाली थाना पहुंचकर कोचिंग संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोचिंग संचालक रोजश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. नेवई थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अनाचार और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
सैकड़ों छात्र-छात्राएं आते है पढ़ने
आरोपी राजेश तिवारी के कोचिंग में फिजिक्स, केमिस्ट्री और अन्य विषयों की पढ़ाई होती है. कोचिंग सेंटर लंबे समय से रिसाली में संचालित हो रहा है. इस कोचिंग में सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं. ऐसे में छात्रा की शिकायत के बाद परिजन अपने बच्चों को कोचिंग सेंटर में भेजने से कतरा रहे हैं.