दुर्ग: भिलाई छावनी थाना क्षेत्र कैंप 1 बैकुंठधाम से खेलते खेलते एक 6 साल का बच्चा गायब हो गया. घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. रात भर परिजन यहां वहां ढूंढते रहे. जब कहीं पता नहीं चला तो परिजन सोमवार सुबह छावनी थाने पहुंचे और बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. (Child missing in Bhilai Cantonment police station area)
भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में बच्चा लापता: छावनी पुलिस ने मामले में धारा 363 के तहत केस दर्ज किया है. छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठधाम निवासी यश आनंद रविवार 6 बजे से लापता है. बच्चे की मां रजनी आनंद की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश की जा रही है. परिजनों ने बताया कि यश आनंद रविवार शाम को खेलने निकला था और इसके बाद वह गायब हो गया.साेमवार की रात तक भी बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.