छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भारत बंद का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समर्थन - Baghel supported the bharat bandh

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर किसानों को समर्थन देने की बात कही है. कृषि कानून के खिलाफ किसानों के भारत बंद को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन देने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कहा कि वे अड़ियल रवैये को छोड़ कृषि कानून को वापस ले ले.

Chief Minister Bhupesh Baghel supported Bharat Bandh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Feb 2, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 10:22 PM IST

दुर्ग:देश के किसान 2 महीने से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नये कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली भी निकाला था, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद अब किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

पढ़ें- सरकारी होगा स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज

मंगलवार को भिलाई पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है. दुर्ग जिले के कचांदुर में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसान और उनकी दूरी एक फोन कॉल जितनी है, लेकिन वे किसानों की सुन नहीं रहे हैं.

कील और कांटे लगा रही है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस सड़क पर कील और कांटे लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने 6 फरवरी को होने वाले भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के इस अड़ियल रवैये से किसान परेशान हैं. मोदी सरकार को इस कानून को वापस ले लेना चाहिए.

Last Updated : Feb 2, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details