छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ का नया जिला मोहला मानपुर अंबागढ़, पढ़िए पूरी जानकारी - कैसा है मोहला मानपुर जिला

मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से हुआ. उन्होंने इस अवसर पर जिले के मैप का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने नये जिले के शुभारंभ पर जिलावासियों को बधाई दी. उन्होंने जिले के तीनों ब्लॉक के विकास के लिए 106 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की घोषणा भी की.

छत्तीसगढ़ का नया जिला मोहला मानपुर अंबागढ़
छत्तीसगढ़ का नया जिला मोहला मानपुर अंबागढ़

By

Published : Sep 3, 2022, 4:20 PM IST

रायपुर :मोहला-मानपुर-चौकी जिला अब राजनांदगांव जिले से अलग होकर एक नये प्रशासनिक इकाई के रूप में उभरेगा. मोहला-मानपुर-चौकी क्षेत्र लंबे समय तक नक्सल गतिविधियों से प्रभावित रहा (Mohla Manpur Ambagarh district) है. नया जिला बन जाने से शासन-प्रशासन इन क्षेत्रों में और निकट तक पहुंचेगा और विकास कार्यों की गति बढ़ेगी. शासन के प्रयासों से इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, रोड कनेक्टिविटी के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं. नया जिला बन जाने से इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी. मानपुर प्राकृतिक वन संपदा से परिपूर्ण है. यहां के सघन वनों में लघुवनोपज प्रचुर मात्रा में है. मोहला-मानपुर क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है. मोहला-मानपुर-चौकी जिला एक नये नक्शे के साथ आकार लेगा. नवीन जिला की भौगोलिक सीमाएं उत्तर में जिला राजनांदगांव के तहसील छुरिया, दक्षिण में तहसील दुर्गकोंदल, पखांजुर जिला कांकेर, पूर्व में तहसील डौंडी, डौंडी लोहारा जिला बालोद एवं पश्चित में महाराष्ट्र की सीमा से लगी हुई है. प्रस्तावित नवीन जिला मोहला-मानपुर-चौकी दुर्ग संभाग के अंतर्गत होगा. जहां जिले का नाम मोहला-मानपुर-चौकी (Chhattisgarh new district Mohla Manpur Ambagarh) होगा.

कैसा है मोहला मानपुर जिला :मानपुर प्राकृतिक वन संपदा से भरा है. यहां के सघन वनों में लघुवनोपज प्रचुर मात्रा में है. मोहला-मानपुर क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। मोहला-मानपुर-चौकी जिला एक नये नक्शे के साथ आकार लेगा.नवीन जिला की भौगोलिक सीमाएं उत्तर में जिला राजनांदगांव के तहसील छुरिया, दक्षिण में तहसील दुर्गकोंदल, पखांजुर जिला कांकेर, पूर्व में तहसील डौंडी, डौंडी लोहारा जिला बालोद एवं पश्चित में महाराष्ट्र की सीमा से लगी हुई है. प्रस्तावित नवीन जिला मोहला-मानपुर-चौकी दुर्ग संभाग के अंतर्गत है. नवीन गठित जिले में तहसीलों की संख्या 3 है. जिसमें अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर है. विकासखण्ड एवं जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर है.

मोहला मानपुर में कितने गांव :नवीन मोहला-मानपुर-चौकी में कुल ग्रामों की संख्या 499 है. भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 2 लाख 14 हजार 667 हेक्टयर है. यहां की कुल जनसंख्या 2 लाख 83 हजार 947 है. जिसमें अनुसुचित जनजाति की कुल जनसंख्या 1 लाख 79 हजार 662 जो जिले कि कुल जनसंख्या का 63.27 प्रतिशत है. जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 13 है. कुल पटवारी हल्का नम्बर 89 है. ग्राम पंचायत की संख्या 185 है. जिला मोहला-मानुपर-चौकी में थानों की कुल संख्या 9 है. विधानसभा क्षेत्र 2 तथा कुल मतदान केन्द्र संख्या 497 है. मोहला-मानपुर-चौकी में अम्बागढ़ चौकी में ग्रामों की संख्या-158, मोहला में ग्रामों की संख्या 171 एवं मानपुर में ग्रामों की संख्या 170 है.

नवीन जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या : अम्बागढ़ चौकी में 5, मोहला में 4 एवं मानपुर में 4 है. नवीन जिले में पटवारी हल्का नम्बर अम्बागढ़ चौकी में 33, मोहला में 28 एवं मानपुर में 28 है.राजनांदगांव जिले से अम्बागढ़ चौकी की दूरी 50 किलो मीटर, मोहला की दूरी 75 किलो मीटर, मानपुर की दूरी 100 किलो मीटर है. गठित नवीन जिले में अम्बागढ़ चौकी के अंतर्गत दो थाने अम्बागढ़ चौकी थाना एवं चिल्हाटी थाना है.मोहला के अंतर्गत मोहला थाना एवं मानपुर के अंतर्गत कुल 6 थाने खडगांव थाना, मानपुर थाना, कोहका थाना, सीतागांव थाना, मदनवाड़ा थाना एवं औंधी थाना है.

कितना है भू-भाग : इस नवीन जिले में भौगोलिक क्षेत्रफल अम्बागढ़ चौकी में 54 हजार 747 हेक्टेयर, मोहला में 70 हजार 301 हेक्टेयर एवं मानपुर में 89 हजार 619 हेक्टेयर है. अम्बागढ़ चौकी की जनसंख्या 1 लाख 08 हजार 334, मोहला की जनसंख्या 86 हजार 994 एवं मानपुर की जनसंख्या 88 हजार 619 है.जहां अनुसूचित जनजाति की संख्या अम्बागढ़ चौकी में 52 हजार 786, मोहला में 60 हजार 950 एवं मानपुर में 65 हजार 926 है. अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत अम्बागढ़ चौकी में 48.73, मोहला में 70.06 एवं मानपुर में 74.39 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details