छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग: राम वन गमन पथ की थीम पर किया जाएगा छठ तालाब का सौंदर्यीकरण - Ram van gamaan path

भिलाई के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सेक्टर 2 स्थित छठ तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द किया जाएगा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन किया.

chhath-talab-of-bhilai-will-be-beautified-on-theme-of-ram-van-gaman-path
भूमि पूजन

By

Published : Jan 17, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:50 PM IST

दुर्ग:भिलाई के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सेक्टर 2 स्थित छठ तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द किया जाएगा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन किया. 1 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस तालाब को राम वन गमन पथ थीम पर विकसित किया जाएगा. इससे न केवल इलाके की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि भिलाई के लिए आकर्षण का केंद्र भी होगा. भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर और विधायक देवेंद्र यादव ने किया. इस अवसर पर आसपास इलाके के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहे.

छठ तालाब का सौंदर्यीकरण

पढ़ें-बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भिलाई नगर निगम के महापौर और विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि लंबे समय से तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी. जिसका मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज के हाथों भूमि पूजन किया गया. एक करोड़ 44 लाख की लागत से इसे भव्य और आकर्षक रूप से विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ को जिस तरह से डेवलप कर रही है, उस थीम में पूरे तालाब को विकसित किया जाएगा.

लोगों को मिलेगी सुविधा

भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इस तालाब के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. तालाब विकसित होगा तो इलाके की सुंदरता भी बढ़ेगी. खाली पड़े रहने से तालाब का दुरुपयोग ही किया जाता है. इस दौरान उन्होंने महापौर देवेंद्र यादव के कार्यों की सराहना भी की.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details