दुर्ग :यूक्रेन और रूस के बीच की लड़ाई खत्म हो या ना हो.लेकिन जालसाजों ने अब इस युद्ध का सहारा लेकर लोगों को चूना लगाने का काम जरुर शुरु कर दिया है. ऐसा ही एक मामला भिलाई से सामने आया है. जहां पर एक व्यक्ति को रुस-यूक्रेन युद्ध के नाम पर 13 लाख रुपए का चूना लगा (Cheated in the name of Russia Ukraine War in Durg ) दिया गया. जालसाजों ने युवक को इतना ज्यादा अपने घेरे में ले रखा था कि उसे अपने ठगे जाने का एहसास बिल्कुल भी नहीं हुआ. युवक की जब तक आंख खुली तब तक वो 13 लाख डूबा चुका था.
क्या है पूरा मामला :भिलाई पांच रास्ता में रहने वाले युवक रवि कुमार साव को 2 फरवरी साल 2022 को मोबाइल में डेल्टा ट्रे़डिंग कंपनी के नाम से मैसेज आया. जिसमे एक नंबर था. नंबर पर कॉल करने पर शिवांश नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि वो डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी (Delta Trading Company in Durg)से जुड़कर हर माह 50 हजार से 1 लाख की इनकम कर सकते हैं. इसके बाद डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी का एप युवक से डाउनलोड करवाकर उसमे जालसाजों ने 50 हजार रुपए इनवेस्ट करा दिए. इसके तीन दिन बाद युवक के पचास हजार 53700 रुपए में बदल गए. जिसे कंपनी वालों ने विड्रॉल करवाया.
फायदा पहुंचाकर ठगी :37 सौ रुपए के लाभ में रवि कुमार इतना खुश हो गया कि उसे कुछ नहीं दिखाई दिया. लिहाजा एक दिन बाद महावीर पटेल नाम के शख्स ने रवि को कॉल किया और कहा कि वो रोजाना 5 से 7 फीसदी रकम कमा सकता है. लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसे इनवेस्ट करने होंगे. रवि को ट्रेडिंग कंपनी में यकीन था. लिहाजा उसने अपने पिता से 5 लाख 60 हजार रुपए मांगकर डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कनवर्टेड अकाउंट में आरटीजीएस कर दिए. एक दिन बाद महावीर ने रवि को कॉल किया और कहा कि कुछ पैसे जमा करने होंगे नहीं तो 5 लाख 60 हजार रुपए डूब जाएंगे. रवि डर गया और मकान के नाम लोन लेकर 4 लाख 70 हजार रुपए फिर ट्रांसफर कर दिए.