भिलाई:दुर्ग जिले के भिलाईनगर थाना क्षेत्र टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर में तेज रफ्तार कार घुस गई. जिससे ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की मौत सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई. घटना के बाद आरोपी कार सवार फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Road accident during Ganpati immersion in Bhilai
कार ने ट्रेलर को ठोकर मारी: घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है. यंग गणेशउत्सव समिति भिलाई सेक्टर 6 के लोग ट्रेलर में सवार होकर गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी जा रहे थे. ग्लोब चौक को पार कर जैसे ही ट्रेलर थोड़ी दूर पहुंची, पीछे से आ रही कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गई.