दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र देश के पहले हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए टीएमटी सरिया की आपूर्ति कर रहा है. मुंबई अहमदबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन जिन पुलों से होकर दौड़ेगी उसके पिलर्स और स्टील पुलों में बीएसपी का सरिया लगेगा. मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए BSP अभी तक 80 हजार टन से अधिक टीएमटी (सरिया) की आपूर्ति कर चुका है. इस सरिया की खासियत है कि यह बार (सरिया) भूकंपरोधी के साथ ही जंग रोधी भी है. भारत की पहली निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन परियोजना का काम गुजरात में तेजी से चल रहा है. पिछले वित्तीयवर्ष में इस परियोजना के लिए बीएसपी ने 500 डी-ग्रेड में 65,000 टन से अधिक टीएमटी बार की आपूर्ति की थी. टीएमटी सरिया का उपयोग हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के पिलर्स और गर्डर के निर्माण में किया जा रहा है. यह स्ट्रक्चर स्टील पुलों की भार वहन क्षमता को सपोर्ट करेगा. (bsp supplying bars in mumbai ahmedabad high speed rail corridor project)
2 घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगा बुलेट ट्रेन:हाई स्पीड रेल कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबी यह परियोजना महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर से होते हुए गुजरात के वलसाड, नवसारी,सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद होकर गुजरेगा. इस पर चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किमी की दूरी को 320 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ 2 घंटे 7 मिनट में ये दूरी तय करेगी. MAHSR परियोजना के निर्माण कार्य को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से क्रियान्वित किया जा रहा है.