दुर्ग : कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट अलर्ट हो गया है. बीएसपी लगभग 500 बिस्तरों की कोविड चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है. बीएसपी के नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 में वर्तमान सुविधाओं के अलावा इस नई सुविधा में कोविड का उपचार संयंत्र से सीधे गैसीय ऑक्सीजन के सहयोग से किया जाएगा. तीसरी लहर को लेकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक होगा. ऐसे में प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क हो गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो और मरीजों को ऑक्सीजन की तत्काल सुविधा मिल सके.
पहले चरण में बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग के खाली पड़े वर्कशॉप्स और क्लास रूम में 110 बेड से अधिक कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है. प्लांट में पाइप लाइन के माध्यम से गैसीय ऑक्सीजन सीधे मानव संसाधन विकास विभाग के इस वर्कशॉप तक लाया जा रहा है. इस योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. प्रारंभिक योजना के अनुसार यह नया कोविड केंद्र जून, 2021 के प्रथम सप्ताह तक तैयार हो जाने की योजना है.
देश के पहले केबल ब्रिज के लिए दुर्ग से रवाना हुई मटेरियल की खेप
प्लांट से सीधे मिलेगी गैसीय ऑक्सीजन
स्थापित होने वाले इन नये कोविड केन्द्रों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग करने के बजाय सीधे संयंत्र से प्राप्त गैसीय ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा. मरीजों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए भिलाई स्टील प्लांट से सीधे एक समर्पित गैस लाइन इन कोविड केन्द्रों में पहुंचायी जा रही है. वर्तमान में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बहुत अधिक है इसलिए सेल-बीएसपी ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत के रूप में सीधे गैसीय ऑक्सीजन का इस्तेमाल करेगी.