छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Blast in BSP plant: बीएसपी में एसएमएस 2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट, पिघला लोहा गिरने से कर्मचारी झुलसे - accident in bhilai steel plant

Blast in BSP plant: भिलाई स्टील प्लांट में तीन दिन में दो हादसे होने से प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गुरुवार रात SMS-2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक बीएसपीकर्मी और दो ठेकाकर्मियों की मौत हुई हैं.

accident in bhilai steel plant
बीएसपी प्लांट में हादसा

By

Published : Jun 3, 2022, 2:26 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के अंदर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार आधी रात हुए हादसे में तीन कर्मी झुलस गए. बीएसपी स्टॉफ ने तुरंत जख्मी हालत में तीनों को मेन गेट स्थित मेडिकल पोस्ट पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी 15-20 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. दो दिन पहले भी ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी. (Blast in BSP plant )

बीएसपी प्लांट में एसएमएस 2 में ब्लास्ट:ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे के बाद शुक्रवार सुबह फिर से SMS-2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छीटे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर गिरे और वह झुलस गए. झुलसने वालों में एक बीएसपी कर्मी और दो ठेका कर्मी हैं. तीनों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार रात 2.45 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS-2 में काम चल रहा था. यहां कनवर्ट - 3 में पिघले हुए लोहे को शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान वहां अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छींटे काफी दूर तक गिरे. इस दौरान वहां काम कर रहे मानसिंह ठाकुर (58) और ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छींटे गिरे, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गए.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत

बीएसपी प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश:घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. SMS-2 में हुई घटना की जांच का आदेश दे दिए गए हैं. हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के कर्मचारी यूनियन के नेता अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं.

मृतक ठेका श्रमिक के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति:बुधवार को हुए हादसे में मृत श्रमिक के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की थी. जिस पर बीएसपी प्रबंधन ने आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश जारी किया. बीएसपी प्रबंधन से ऑफर लेटर मिलने के बाद परिजनों ने गुरुवार सुबह सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचकर शव लिया और अंतिम संस्कार किया. इस मामले में डीजीएम मैकेनिकल केएसएन आर रमेश को प्रबंधन ने सस्पेंड किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details