दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के अंदर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार आधी रात हुए हादसे में तीन कर्मी झुलस गए. बीएसपी स्टॉफ ने तुरंत जख्मी हालत में तीनों को मेन गेट स्थित मेडिकल पोस्ट पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी 15-20 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. दो दिन पहले भी ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी. (Blast in BSP plant )
बीएसपी प्लांट में एसएमएस 2 में ब्लास्ट:ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे के बाद शुक्रवार सुबह फिर से SMS-2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छीटे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर गिरे और वह झुलस गए. झुलसने वालों में एक बीएसपी कर्मी और दो ठेका कर्मी हैं. तीनों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार रात 2.45 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS-2 में काम चल रहा था. यहां कनवर्ट - 3 में पिघले हुए लोहे को शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान वहां अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छींटे काफी दूर तक गिरे. इस दौरान वहां काम कर रहे मानसिंह ठाकुर (58) और ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छींटे गिरे, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गए.