भिलाई: कुम्हारी थाना क्षेत्र में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर उनके स्वागत को लेकर को लेकर हंगामा हो गया. कुम्हारी टोल प्लाजा में भाजपा के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. BJYM workers clashed at Kumhari toll plaza
कुम्हारी टोल प्लाजा में भाजयुमो के कार्यकर्ता आपस में भिड़े - युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष
BJYM workers clashed at Kumhari toll plaza युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत मंगलवार को भिलाई प्रवास पर थे. इस दौरान स्वागत के लिए कुम्हारी टोल प्लाजा में भाजयुमो के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामले को बढ़ता देख पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आई और माहौल को शांत कराया.
क्या है पूरा मामला: कुम्हारी पुलिस ने बताया कि "युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत मंगलवार को भिलाई प्रवास पर थे. इस दौरान स्वागत के लिए कुम्हारी टोल प्लाजा में भाजयुमो के सुमित द्विवेदी के समर्थक कार्यकर्ता व दूसरे पक्ष आशीष शुक्ला के कार्यकताओं में विवाद हो गया. विवाद की वजह युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को वाहन में बिठाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. खबर लगने पर मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने दोनों पक्षों को कुम्हारी थाना लेकर आई और माहौल को शांत कराया.