भिलाई :दुर्ग पुलिस 10 सितंबर से जिले में आत्महत्या की रोकथाम के लिए 112 सेवा में हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत ( Big step of Chhattisgarh Police to stop suicide) करेगी. यदि किसी व्यक्ति के मन में आत्महत्या के विचार आते हैं. तो वे डायल 112 पर फोन कर सकते हैं. पुलिस उनसे संपर्क करेगी और उनकी काउंसलिंग करवाकर उन्हें अवसाद या तनाव से बाहर निकालेगी. ताकि उसके मन में आत्महत्या का विचार न आए और वो सामान्य जीवन जी सकें. आपको बता दें कि जिले में हर साल करीब 300 लोग अलग-अलग कारणों से आत्महत्या करते (CG Police stops suicide through counseling ) हैं.
आत्महत्या के केस अनसुलझे :सुसाइड केअधिकांश मामलों में तो पुलिस कारण भी पता नहीं लगा (suicide cases in chhattsgarh) पाती. कुछ दिनों की जांच के वाद फाइल बंद कर दी जाती है. लेकिन ये आंकड़े काफी ज्यादा चौंकाने वाले हैं. जिले में हर साल 300 से अधिक लोग आत्महत्या कर रहे हैं. इसलिए पुलिस ने आत्महत्या की घटनाओं में कमी लाने की दिशा में काम करने की तैयारी की है. जिनके मन में किसी भी कारण से आत्महत्या के विचार आते है वे डायल 112 पर फोन कर बात कर सकते हैं. पुलिस उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए उनसे संपर्क करेगी. उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी. ताकि उनके मन में आत्महत्या के विचार न आएं. इसके लिए पुलिस मनोरोग विशेषज्ञों से भी संपर्क कर रही है. जो ऐसे लोगों की काउंसलिंग करेंगे.