बालोद : जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मलकानगिरी ओडिशा से उत्तर प्रदेश प्रयागराज ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 10 किलो 86 ग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांजा समेत जब्त वाहन की कीमत कुल 25 लाख 23 हजार 200 रुपए आंकी गई है.
गांजा को लेकर बालोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय तस्कर को गांजा समेत दबोचा - Ganja smuggler arrested by Gurur police station
बालोद पुलिस (Balod Police) ने चेकिंग के दौरान एक क्विंटल दस किलो गांजा की तस्करी कर रहे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग निकला.
गांजा को लेकर बालोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
प्रयागराज में खपाने की थी तैयारी
अवैध मादक पदार्थ गांजा पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाई की है. आरोपी होली में गांजा खपाने के लिए मलकान गिरी ओडिशा से प्रयागराज उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था. आरोपी का नाम लाल सिंह और फरार आरोपी का नाम मुन्ना सिंह है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं.