दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों ने बोरिया गेट (Boria Gate bhilai) के सामने जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का गुस्सा फिर से फूट पड़ा है. सुबह 9 बजे के करीब हुए इस प्रदर्शन की वजह से बोरिया गेट के पास जाम की स्थिति बनी रही. बीएसपी कर्मचारी (bsp employee) वेतन समझौता नहीं होने की वजह से प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में तमाम यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से शामिल थे. कर्मचारियों ने 30 जून को काम बंद करने का ऐलान किया है.
बीएसपी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में एटक, एचएमएस, सीटू, बीएमएस प्राथमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, लोकतांत्रिक इस्पात मजदूर संघ (Democratic Steel Workers Union) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सुबह से ही मेन गेट और बोरिया गेट में काले झंडे दिखाकर वेतन समझौता नहीं होने की वजह से कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यस्थल पर जाने के पहले कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अंदर प्रवेश किया गया.
भिलाई गोलीकांड में मृत हुए श्रमिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
29 को भूख हड़ताल, 30 को काम बंद का ऐलान
संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 29 जून को एक दिवसीय भूख हड़ताल इक्विपमेंट चौक पर किया जाएगा. हड़ताल सुबह से शाम 5 बजे तक की जाएगी. इसके लिए सोमवार की शाम को एचएमएस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा. 30 जून को पूरी तरह से काम बंद कर प्रदर्शन करने का भी ऐलान संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने किया है. 9 जुलाई तक अलग-अलग माध्यमों से प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रमुख मांगें-
- कर्मचारी नेता योगेश सोनी ने बताया कि हम सेल प्रबंधन से 15% एमजीबी मांग रहे हैं, लेकिन 13% एमजीबी तय हुआ है.
- 35% पर्क्स मांग रहे हैं, ताकि वेतन वृद्धि हो सके.
- कर्मियों के पेंशन में 9% योगदान प्रबंधन का होना चाहिए.
- टूल डाउन के दौरान 13 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, उनका सस्पेंशन रद्द करने की मांग की गई है.