भिलाई: कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार किया (bhilai Police arrested chit fund director) है. सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड (Sunshine Infrabuild Corporation Limited Company) का डायरेक्टर कोरबा की जेल में बंद था. उसके खिलाफ सुपेला थाना में भी प्राथमिकी थी. पुलिस, आरोपि को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. यहां के मामले में भी गिरफ्तारी कर रही है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र, ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन अधिनियम और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
कहां किया था अपराध : एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि ''आरोपी संजीव सिंह बघेल (Chitfund company director Sanjeev Singh Baghel) ने नेहरू नगर में सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का आफिस खोला था. उस आफिस की आड़ में आरोपी ने शहर के लोगों से रुपये निवेश करवाएं. उसने कई स्कीम में रुपये निवेश करने पर काफी कम समय में उसे दोगुना करने का झांसा दिया.''