छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने डोनेट किया प्लाज्मा

भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने प्लाज्मा डोनेट किया. उन्होंने प्लाज्मा एक्सप्रेस मुहिम के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया.

Bhilai MLA Devendra Yadav donate plasma
विधायक देवेंद्र यादव

By

Published : May 16, 2021, 1:24 PM IST

दुर्ग:भिलाई के युवा विधायक सक्रिय होकर कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. अस्पतालों के निरीक्षण के बाद अब विधायक देवेन्द्र यादव प्लाज्मा एक्सप्रेस चला रहे हैं. इस एक्सप्रेस के जरिए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है. विधायक ने ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट किया. विधायक पिछले महीने ही कोरोना की चपेट में आए थे, डॉक्टरों की गाइडलाइन के बाद उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया.

कोविड पेशेंट के इलाज के लिए प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है. ये प्लाज्मा कोरोना रिकवर्ड पेशेंट का होना जरूरी होता है. प्लाज्मा की मांग बढ़ने की वजह से विधायक ने इस मुहिम की शुरुआत की. प्लाज्मा एक्सप्रेस के जरिए जरूरतमंद लोगों तक प्लाज्मा आसानी से पहुंचाया जा सकता है.

कोरोना काल में लोगों की मदद मेरी नैतिक जिम्मेदारी: देवेंद्र यादव

डोनर को घर लेने पहुंचती है प्लाज्मा एक्सप्रेस
प्लाज्मा एक्सप्रेस वाहन इक्छुक डोनर को घर तक लेने पहुंचती है. जरूरतमंद पेशेंट तक प्लाज्मा पहुंचाने का काम करती है. देवेंन्द्र यादव की इस मुहिम में प्रदेशभर से सैकड़ों युवाओं को आपस में जोड़ा जिससे मरीज के परिजनों को प्लाज्मा ढूंढने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.

युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी
प्लाज्मा डोनेट करने के बाद विधायक ने कहा, इस कठिन दौर में युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. जिस प्रकार से देशभर में भयावह स्थिति निर्मित हुई है, उसकी अपेक्षा छत्तीसगढ़ प्रदेश ने खुद को बहुत बेहतर ढंग से संभाला है. शासन प्रशासन की भूमिका के साथ ही युवाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, वे सभी बधाई के पात्र हैं. प्लाज्मा एक्सप्रेस मुहिम से प्रदेशभर से युवा जुड़ रहे हैं और डोनर से मरीज को आपस में जोड़ रहे हैं.

मां के लिए मदद मांग रही थी बच्ची, इस MLA ने ऑक्सीजन मंगाई, अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया


रिकवर मरीजों से की अपील
विधायक देवेंद्र यादव ने कोरोना रिकवर मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अघर आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है तो विशेषज्ञों की सलाह लेकर प्लाज्मा जरूर डोनेट करे. अपने आस-पास के लोगोंं को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे की कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details