बालोद : होली पर अरुणाचल प्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी ( Preparations to consume Arunachal Pradesh liquor in Chhattisgarh) कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में अवैध शराब कार में लेकर जंगल के रास्ते से जा रहे हैं. जिसके बाद बालोद पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू की. संदेह के आधार पर जब एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमे शराब का जखीरा मिला. कार में शराब की 30 पेटियां (30 boxes of liquor in the car) थी. इसके बाद पुलिस ने कार में सवार 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो आरोपी कांकेर, एक बालोद और एक रायपुर का बताया जा रहा है. चारों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-एक्शन में बालोद पुलिस, 2 जगह से 25 लीटर कच्ची शराब जब्त