दुर्ग: धर्मांतरण और एक धर्म विशेष का प्रचार प्रसार करने के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुपेला स्थित वेंकटेश्वर टॉकिज का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने टॉकिज में फिल्म के दौरान चल रहे विज्ञापन में धर्मांतरण का प्रसार करने का आरोप लगाते हुए विज्ञापन बंद कराने की मांग की. टॉकिज के बाहर विहिप कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद टॉकिज संचालक ने लिखित में माफी मांगी. (Bajrang Dal protest for conversion in durg )
दुर्ग में धर्म विशेष का प्रचार करने पर बजरंग दल का विरोध, टॉकिज संचालक ने लिखित में मांगी माफी - दुर्ग में धर्मांतरण के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन
Bajrang Dal protest in Durg: दुर्ग में टॉकिज में लगी फिल्म के ब्रेक में धर्मांतरण का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टॉकिज को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे.
छत्तीसगढ़ के जशपुर में धर्मांतरण को लेकर लेकर हंगामा, दो पास्टर गिरफ्तार
दुर्ग में बजरंग दल का प्रदर्शन:बजरंग दल के दुर्ग जिला संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता सुपेला के वेंकटेश्वर टॉकिज पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. रवि निगम का आरोप था कि टॉकिज में फिल्म के इंटरवेल के दौरान किसी विशेष धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जो कहीं-न-कहीं धर्मांतरण कराने के एजेंडे के तहत ही हो रहा है. मामले में हंगामे के साथ ही बजरंगियों ने भिलाईनगर सीएसपी राकेश जोशी को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद टॉकिज संचालक ने लिखित में माफी मांगी और दोबारा गलती होने पर कार्रवाई करने की बात कही.
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर फिर राजनीति, बीजेपी की चेतावनी-नहीं लगी रोक तो बिगड़ जाएगी कानून व्यवस्था