छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

इंजीनियर की कहां हो गई पिटाई ?

भिलाई के वार्ड क्रमांक एक में असिस्टेंट इंजीनियर की पिटाई कर दी (Bhilai Junwani Ward) गई. इंजीनियर टूटी हुई पुलिया के निरीक्षण करने पहुंचा था.

Assistant Engineer beaten up in Bhilai
भिलाई में असिस्टेंट इंजीनियर की पिटाई

By

Published : Jul 18, 2022, 1:54 PM IST

भिलाई :वार्ड क्रमांक एक जुनवानी के पार्षद योगेश साहू और वार्डवासियों ने भिलाई निगम के असिस्टेंट इंजीनियर आलोक पसीने (Bhilai Corporation Assistant Engineer Alok paseene ) को दौड़ा-दौड़ाकर (Assistant Engineer beaten up in Bhilai) पीटा. रहवासी इस बात से खफा थे कि नवनिर्मित पुलिया कुछ ही दिनों में टूट गया. जिससे पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे. पुलिया टूटने के बाद पार्षद ने रात में असिस्टेंट इंजीनियर को निरीक्षण के लिए मौके पर बुलाया था. निरीक्षण के दौरान ही पार्षद और वार्डवासियों ने कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए असिस्टेंट इंजीनियर के साथ मारपीट करनी शुरु की. जिसके बाद मौके से इंजीनियर जान बचाकर भागा.

पुलिस में दर्ज में हुई शिकायत :घटना की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस (Bhilai Smriti Nagar Chowki Police) ने आरोपित पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक निगम के जोन - 1 नेहरू नगर कार्यालय में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर आलोक पसीने को वार्ड एक जुनवानी के पार्षद योगेश साहू ने शुक्रवार को टूटी हुई पुलिया के निरीक्षण के लिए बुलाया था. जबकि सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा दिन में ही पुलिया का निरीक्षण कर चुका था.

रात में पहुंचा असिस्टेंट इंजीनियर :पार्षद के बुलाने पर असिस्टेंट इंजीनियर आलोक पसीने ने रात में करीब नौ बजे वार्ड में पहुंचकर निरीक्षण शुरू किया. निरीक्षण के दौरान ही वार्ड के पार्षद योगेश साहू और उसके साथी राहुल साहू, निखिल साहू और अन्य लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी. सभी ने कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए असिस्टेंट इंजीनीयर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा मौके से भागने के बाद असिस्टेंट इंजीनियर आलोक पसीने ने अपने कार्यपाल अभियंता संजय शर्मा और जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ को घटना की जानकारी दी. इसके बाद रविवार को स्मृति नगर चौकी में घटना की शिकायत की. जिसके आधार पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की (FIR on councilor in Bhilai Smriti Nagar) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details