छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आखिर क्यों हुआ नाबालिग का अपहरण ? - Trainee IPS Vaibhav Banker

भिलाई में नाबालिग बच्चे का अपहरण करने वालों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया (Minor kidnapped in Bhilai Nevai) है.

Arrested for kidnapping minor in Bhilai
भिलाई में नाबालिग का अपहरण करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2022, 6:55 PM IST

भिलाई : नेवई थाना क्षेत्र में मोबाइल के बकाया रकम की वसूली को लेकर 15 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट और उसका अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में घटना में उपयोग किये गये धारदार हथियार और स्विफ्ट कार को भी जब्त कर आरोपियों को न्यायालय (Minor kidnapped in Bhilai Nevai) में पेश किया.

क्या है मामला :प्रशिक्षु आईपीएस वैभव बैंकर (Trainee IPS Vaibhav Banker) ने इस पूरे घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया है कि ''15 जून की शाम एमएम मोबाईल के संचालक दीपक और उसके तीन अन्य दोस्तों ने रिसाली सेक्टर के 15 वर्षीय आदित्य को अपने साथ स्विफ्ट कार में बिठाकर ले गये और मोबाईल फोन के बकाया रकम को लेकर उसके साथ मारपीट (Child kidnapping with mobile in Bhilai) की. काफी देर तक तीनों ने आदित्य को कार में बिठाया और उसका फोन छीन लिया.''

ये भी पढ़ें- ऐसे पड़ोसियों से रहे सावधान,नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने

मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट : पुलिस के मुताबिक '' बच्चे की माँ ने नेवई थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. तब आरोपियों की पतासाजी करने के लिए विशेष टीम बनाई गई. जिसके कारण घटना के चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से 3 नग धारदार हथियार और वारदात में उपयोग किए गए स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया(Arrested for kidnapping minor in Bhilai) है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details