छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अकोला में सात करोड़ के पुल निर्माण की स्वीकृति, आवाजाही में लोगों को होगी सुविधा - seven crore bridge

दुर्ग के अहिवारा अकोला में पुल निर्माण के लिए मंत्री रुद्र गुरु ने 7 करोड़ की स्वीकृति दी है.सरपंच-सचिवों ने मंत्री को इसके लिए आभार जताया है.

Approval for construction of seven crore bridge in Akola
अकोला में सात करोड़ के पुल निर्माण की स्वीकृति

By

Published : Mar 12, 2022, 8:18 PM IST

दुर्ग : 2022 गांव को शहर तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पुल-पुलिया और सड़क निर्माण को सरकार ने 2022-23 के बजट में विशेष प्राथमिकता दी है. अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकोला बगीचा के पास खारुन नदी में पुल निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसको लेकर क्षेत्र के सरपंचों और पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें-नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसान को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सरपंचों का कहना था कि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार के प्रयास से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता बेहद खुश है. खारून नदी पर पुल निर्माण से इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों कामगार मजदूरों को औद्योगिक क्षेत्र उरला, बिरगांव जाने में सुविधा होगी. वहीं बरसात के दिनों में भी लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें- रायपुर में चोरों की खाकी को खुली चुनौती, पॉश इलाके से लगातार हो रही लाखों की उठाईगिरी
इस अवसर पर अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरा वर्मा, पूर्व सरपंच लहंगा अजय मढरिया, अकोला सरपंच भूपेंद्र दुबे, खनिज न्यास निधि के सदस्य जगदीश मारकंडे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री उमेश साहू और घनाराम गजपाल समेत अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details