दुर्ग:जियो खुलकर अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 पेटी अवैध शराब और कार जब्त किया है.
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सेलूद से दुर्ग की ओर एक सफेद कार में शराब की तस्करी कर रहा है. पुलिस घेराबंदी कर उस कार की चेकिंग की. डिक्की में विभिन्न कंपनियों के अंग्रेजी शराब की 121 बोतल रखकर जा रहा था. जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब सीजन होटल लेकर जा रहा था. पुलिस होटल के मालिक संजय बिहारी और होटल संचालक विक्की बिहारी की तलाश में जुटी हुई है.