दुर्ग:इस तपती गर्मी में दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम के लोगों को आज पानी नहीं मिल पाएगा. निगम के 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सामने मुख्य पाइप लाइन का एयर वॉल्व ब्लास्ट हो गया है. जिससे वाल्व पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. शहर के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार सुबह पानी नहीं छोड़ा जाएगा. इनमें छावनी, वैशाली नगर, चंद्रा मौर्या, मदर टैरेसा नगर, खुर्सीपार के क्षेत्र शामिल हैं. निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों को टीम लगाकर जल्द पाइपलाइन में सुधार करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने जोन कमिश्नर को टैंकर से संबंधित इलाकों में पानी सप्लाई के निर्देश दिये हैं.
जानें कहां गर्मी की वजह से कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा हो गया एक नींबू
चिलचिलाती गर्मी में भिलाई वासियों को आज नहीं मिलेगा पानी - छत्तीसगढ़ की खबर
Bhilai Water not come today: भिलाई में पाइप लाइन का एयर वॉल्व ब्लास्ट होने से आज निगम के कई क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा.
भिलाई में पाइप लाइन का एयर वॉल्व ब्लास्ट: भिलाई में बुधवार को बटालियन के सामने एयर वाल्व क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी लीकेज होने लगा. पाइपलाइन में एयर का दबाव इतना ज्यादा था कि पानी 100 फीट ऊपर तक जा पहुंचा. मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्य पाइपलाइन से जुड़े फिल्टर प्लांट के मोटर को बंद कराया. जिससे टंकियों में पानी की सप्लाई रुकी. इसके तुरंत बाद डीवाटरिंग का काम शुरू किया गया है. पाइपलाइन से पूरा पानी निकालने के बाद एयरवॉल्व का काम किया जाएगा.