भिलाई/दुर्ग:नगर निगम भिलाई पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में है. निगम ने पहले तो संपत्ति कर नहीं जमा करने वालों की जमीन कुर्की के आदेश दिए थे. अब सड़क किनारे सामान बिखेरकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के बाद जोन-1 नेहरू नगर कार्यालय के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी की टीम ने सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से रखे हुए सामानों को हटाने की कार्रवाई की है. इस दौरान सड़क बाधित करने वालों से निगम ने 16 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला है.
दुकानों के सामने कई फीट आगे तक सामान और होर्डिंग्स रखने की वजह से वाहन पार्किंग और आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहगीर इसकी शिकायत लगातार निगम से कर रहे थे. ETV भारत ने भी पैदल चलने वालों को हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया था. जोन-1 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दूबे ने बताया कि आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री में टीम ने सड़क बाधा को लेकर कार्रवाई की है.
वसूला गया 16 हजार का अर्थदंड
निगम के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के राजू वेल्डिंग की दुकान के सामने बड़ी मात्रा में वेल्डिंग से संबंधित सामान, लोहा, राॅड फैला हुआ था, इस वजह से उस रास्ते पर चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. दुकान मालिक पर सड़क बाधा शुल्क के रूप में 10 हजार का अर्थदण्ड वसूला गया.