छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग में लॉकडाउन में शटर गिराकर बेच रहे थे सामान, सील हुई दुकान - Lockdown violation in durg

दुर्ग पोलसाय पारा में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मिठाई दुकान को सील कर दिया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है.

Action on durg sweet shop selling goods in lockdown
दुकान सील

By

Published : May 9, 2021, 2:10 PM IST

Updated : May 10, 2021, 5:27 PM IST

दुर्ग:जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है. पुलिस प्रशासन लगातार नियमों का पालन कराने में लगा हुआ है. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं. दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने पेट्रोलिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन पर मिठाई दुकान को सील कर दिया है.

दुकान सील


दुर्ग पोलसाय पारा में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकानों का संचालन हो रहा था. लगातार मिल रही शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस और निगम की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पन्ना स्वीट्स को 15 दिन के लिए सील कर दिया गया. दुकान संचालक के खिलाफ मिठाइयां, कचौड़ी से लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों की धड़ल्ले से बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद टीम ने जांच कर कार्रवाई की. टीम की कार्रवाई के दौरान दुकान के अंदर 10 ग्राहक और कर्मचारी भी मिले, जिन्हें बाहर निकाला गया. दुकान और गोदाम दोनों ही जगहों पर एक साथ दबिश दी गई. दुकान का आधा शटर खोलकर दुकानदार ग्राहकों को मिठाई और अन्य सामान बेच रहा था. दुकान के खिलाफ पहले भी नगर निगम चलानी कार्रवाई कर चुका है.

दुकान पर लगा ताला

दुर्गवासियों के लिए बड़ी सौगात, 25 वेंटिलेटर से लैस ICU शुरू


दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि जिले में लॉकडाउन का पालन कराने में लगातार पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग जारी है. लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान एक मिठाई दुकान में आधा शटर खोलकर मिठाई और अन्य सामग्री की बिक्री की जा रही थी. मौके पर नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर दुकान के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Last Updated : May 10, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details