भिलाई:सुपेला थाना क्षेत्र स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर को धमकाकर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले ठग को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि प्रार्थी को ईडी का हवाला देते हुए खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताया. अस्पताल में ताला लगवाने का धौंस दिखाया और 5 लाख रुपये की डिमांड की. पुलिस ने आरोपी को धारा 384,388,417,452 के तहत गिरफ्तार किया है. threaten director of Sparsh Hospital
सुपेला टीआई ने बताया कि "12 अक्टूबर को स्पर्श अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी एवं डायरेक्टर संजय गोयल ने थाना सुपेला में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति 11 अक्टूबर को स्पर्श अस्पताल में जबरदस्ती उनके चेम्बर में घुसा. खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताते हुए उसने अस्पताल की बहुत शिकायत मिलने की बात कही. अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल करवाकर अस्पताल में ताला लगवाने की बात कही. साथ ही कहा कि इन सबसे बचना है तो 5 लाख रुपये दे दों. अचानक हुई इस घटना से डायरेक्टर सक्ते में आ गए. तुरंत तो वे कुछ बोल नहीं पाए लेकिन सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई.