छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - भिलाई भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा

Bhilai crime news: भिलाई में पुराना झगड़ा निपटाने आरोपियों ने अपनी फीमेल दोस्त से युवक को फोन कराया. लड़की के कहने पर युवक जब उससे मिलने पहुंचा तो आरोपी अपने साथियों के साथ सेक्टर 3 फ्लाई ओवर पहुंचा और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. मामला पुराने विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. एक फरार है. Accused arrested for attack on youth bhilai

Accused arrested for attack on youth bhilai
भिलाई में युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Sep 27, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 12:39 PM IST

भिलाई : भिलाई भट्टी थाना में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक के बेटे ने अपने तीन दोस्तों व एक महिला मित्र के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने लड़की के माध्यम से पीड़ित को मैसेज भिजवाया. लड़की ने मदद मांगी तो पीड़ित भी रात में डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ सेक्टर-3 फ्लाई ओवर पहुंच गया. वहां आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. Woman head constable son arrested in bhilai

महिला मित्र से हेल्प के नाम पर बुलाया:भिलाई भट्टी पुलिस में प्रार्थी शुभम साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके दोस्त सौरभ चन्द्राकर के इंस्टाग्राम पर सारा नाम की लड़की का मैसेज आया था. जिसमे मदद करने की बात लिखी थी. जिसके बाद सौरभ ने सारा को फोन किया. फोन करने पर सारा ने सौरभ को बताया कि उसे मदद की जरूरत है मदद के लिए शुभम और सौरभ सेक्टर 3 के ओवरब्रिज पर पहुंचे. वहां पहुंचे तो देखा कि लड़की के साथ 4 लड़के खड़े थे. सौरभ कार से उतरकर लड़की से बात कर ही रहा था इसी दौरान चारों लड़के कांच की टूटी बॉटल और चाकू, डंडा लेकर आए और सौरभ से मारपीट करने लगे. शुभम ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह मारा. इस घटना में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले में खुशहाल मरकाम, विशाल सारथी, सारा और एक नाबालिग के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी विशाल सारथी अभी भी फरार है. जिसकी पातासाजी में पुलिस लगी है.

तुम काली हो बोलकर मारता था ताना, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

नाबालिग समेत 3 लोग गिरफ्तार:भिलाई भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा (Bhilai Bhatti police station incharge KK Kushwaha ) ने बताया "एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र से मदद के बहाने बुलाकर प्रार्थी और उसके दोस्त के साथ मारपीट किया गया. जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपियों ने प्रार्थी पर चाकू से वार भी गया था. पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर मैसेज भेजने वाली लड़की सारा लोहोत्रे, खुशहाल मरकाम समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. खुशहाल मरकाम और उसके दोस्तों का सौरभ व शुभम से पुराना विवाद है. इसी विवाद का बदला लेने के लिए प्लानिंग की गई थी.

Last Updated : Sep 27, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details