भिलाई : भिलाई भट्टी थाना में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक के बेटे ने अपने तीन दोस्तों व एक महिला मित्र के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने लड़की के माध्यम से पीड़ित को मैसेज भिजवाया. लड़की ने मदद मांगी तो पीड़ित भी रात में डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ सेक्टर-3 फ्लाई ओवर पहुंच गया. वहां आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. Woman head constable son arrested in bhilai
महिला मित्र से हेल्प के नाम पर बुलाया:भिलाई भट्टी पुलिस में प्रार्थी शुभम साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके दोस्त सौरभ चन्द्राकर के इंस्टाग्राम पर सारा नाम की लड़की का मैसेज आया था. जिसमे मदद करने की बात लिखी थी. जिसके बाद सौरभ ने सारा को फोन किया. फोन करने पर सारा ने सौरभ को बताया कि उसे मदद की जरूरत है मदद के लिए शुभम और सौरभ सेक्टर 3 के ओवरब्रिज पर पहुंचे. वहां पहुंचे तो देखा कि लड़की के साथ 4 लड़के खड़े थे. सौरभ कार से उतरकर लड़की से बात कर ही रहा था इसी दौरान चारों लड़के कांच की टूटी बॉटल और चाकू, डंडा लेकर आए और सौरभ से मारपीट करने लगे. शुभम ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह मारा. इस घटना में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.