भिलाई : नगर पालिका निगर भिलाई के वाहन की ठोकर से मृत कर्मचारी के परिवार को 25000 देने , परिवार के किसी भी एक सदस्य को प्लेसमेंट में नौकरी देने के साथ आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया (Accident with the vehicle of Municipal Corporation Bhilai) है . इसके अलावा जांच के बाद दोषी पाए जाने पर FIR दर्ज करने की भी बात कही गई है. आपको बता दें कि 5 जून की सुबह कैम्प 1 गुरुद्वारा के पास वार्ड 21 के निवासी राजाराम चौधरी की अवंती बाई चौक कोहका में नगर निगम के सफाई वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी.
कैसे हुई थी घटना :बताया जा रहा है कि अवंती बाई चौक पर निगम के सफाई वाहन की चपेट में राजाराम चौधरी आ गया (Bhilai Corporation vehicle) था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना रात को परिवार वालों को दी गई. 6 जून की सुबह मृतक के परिजनों के साथ पूर्व पार्षद मनोज यादव, पार्षद भोला साहू, पार्षद पियूष मिश्रा छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के महासचिव गुरुनाम सिंह कूका, साहू समाज के अध्यक्ष गणेशराम साहू, घनश्याम राम साहू, नासिर, लक्ष्मी, धर्मेंद्र दिवाकर, लक्ष्मी साहू, अंजय पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका निगम आयुक्त, महापौर तहसीलदार से चर्चा की.जिसके बाद अनुदान राशि पच्चीस हजार रुपए दिए जाने की बात कही गई.