छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा, भैंसबोड़ केंद्र में पांच बच्चे घायल

बालोद के भैंसबोड़ आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा हो गया है. पांच बच्चों को (Five children injured in Bhainsbod center) चोट लगी है.

Accident in Balod Anganwadi center
बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा

By

Published : Apr 18, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 2:30 PM IST

बालोद : बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना सामने आई है. आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल्स गिरने से 5 बच्चों को गंभीर चोट (Accident in Balod Anganwadi center ) लगी है. बच्चों को इलाज के लिए बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों का नाम लक्षित ठाकुर 4 साल , योगेंद्र हल्बा 4 वर्ष, राशि हल्बा 6 साल, मिताली ठाकुर 6 साल है.

बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा
कहां हुआ हादसा :बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भैंसबोड़ में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. तभी छत पर लगे टाइल्स अचानक नीचे गिरने लगे. टाइल्स के ठीक नीचे बच्चे बैठे थे, जो चोटिल हो गए. इस आंगनबाड़ी केंद्र को बने अभी दो साल ही हुए हैं. ये क्षेत्र महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Women and Child Development Minister Anila Bhediya) का है.

3 बच्चे गंभीर घायल : इस घटना में लगभग 5 बच्चे घायल हैं. तीन बच्चों को गम्भीर चोट आई है. घायल बच्चों को संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना को लेकर बच्चों के पालकों में गुस्सा है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details