बालोद : बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना सामने आई है. आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल्स गिरने से 5 बच्चों को गंभीर चोट (Accident in Balod Anganwadi center ) लगी है. बच्चों को इलाज के लिए बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों का नाम लक्षित ठाकुर 4 साल , योगेंद्र हल्बा 4 वर्ष, राशि हल्बा 6 साल, मिताली ठाकुर 6 साल है.
बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा, भैंसबोड़ केंद्र में पांच बच्चे घायल - Five children injured in Bhainsbod center
बालोद के भैंसबोड़ आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा हो गया है. पांच बच्चों को (Five children injured in Bhainsbod center) चोट लगी है.
![बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा, भैंसबोड़ केंद्र में पांच बच्चे घायल Accident in Balod Anganwadi center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15047748-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा
बालोद के आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा
3 बच्चे गंभीर घायल : इस घटना में लगभग 5 बच्चे घायल हैं. तीन बच्चों को गम्भीर चोट आई है. घायल बच्चों को संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना को लेकर बच्चों के पालकों में गुस्सा है.
Last Updated : Apr 18, 2022, 2:30 PM IST