दुर्ग :भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात सामने आई है. लिंक रोड कैंप-2 में कोठारी ट्रेडर्स के पास एक शख्स ने पुलिसकर्मी बनकर तलाशी लेने के बहाने एक सेल्समैन से 31 हजार रुपये की लूट लिए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिसकर्मी बनकर सेल्समैन से 31 हजार रुपये की उठाईगिरी - Loot in bhilai
दुर्ग में पुलिसकर्मी बनकर 2 अज्ञात लोगों ने सेल्समैन से 31 हजार रुपये की उठाईगिरी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
![पुलिसकर्मी बनकर सेल्समैन से 31 हजार रुपये की उठाईगिरी 31 thousand robbed from salesman by becoming fake policeman in durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10498342-34-10498342-1612448607107.jpg)
भिलाई में लूट
सेल्समैन से 31 हजार रुपये की उठाईगिरी
पढ़ें- चोरी के अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी सेल्समैन ने श्याम इंटरप्राइजेज पहुंचकर अपने मालिक को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों ही फर्जी पुलिसकर्मी की तलाशी में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
Last Updated : Feb 4, 2021, 11:22 PM IST