छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

हारेगा कोरोना, जीतेगा कुरुद मुहिम, युवा ऐसे रख रहे गरीबों का ख्याल

धमतरी में लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों और गरीबों के लिए संकट की स्थिति खड़ी हो गई है. लेकिन क्षेत्र के युवाओं ने 'हारेगा कोरोना, जीतेगा कुरुद' मुहिम से गरीबों को खाना खिलाना शुरू कर दिया है.

youth-of-dhamtari-started-a-new-campaign-distributing-food-to-the-poor
हारेगा कोरोना, जीतेगा कुरुद मुहिम

By

Published : Apr 2, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 1:37 PM IST

कुरुद/धमतरी: लॉक डाउन की वजह से समाज का एक तबका जो अपना जीवन यापन मजदूरी से करते हैं और ऐसे परिवार के लोग जिनका कोई सहारा नहीं है. लॉकडाउन के चलते उनके सामने संकट की स्थिति खड़ी हो गई है.

गरीबों को राशन पहुंचा रहे युवा

इस मानवीयता को ध्यान में रखकर 'हारेगा कोरोना, जीतेगा कुरुद मुहिम' से लगातार आम नागरिकों की सुरक्षा और सेवा में युवा लगे हैं. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर जाकर मानवता के पुजारियों के सहयोग से अत्यधिक जरूरतमंदों के भरण-पोषण के प्रयास में लग गए हैं. ताकि नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.

गरीबों की मदद करते युवा

युवा अपनी मुहिम के तहत कर रहे मदद

युवाओं ने मुहिम के तहत अन्नदान, जीवनदान महाअभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों को किराना राशन का सामान और पका हुआ खाना उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, कैरियर केयर वेलफेयर सोसायटी कुरुद के इस महाअभियान से जुड़कर राशन का सामान जरूरतमंदों तक वितरित कर रहे हैं.

युवा रख रहे गरीबों का ख्याल
Last Updated : Apr 2, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details