छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में गांजा बेचने की आरोपी महिला गिरफ्तार, घर में मिला 14 लाख का गांजा - धमतरी में गांजा बेचने की आरोपी महिला गिरफ्तार

धमतरी के मकेश्वर वार्ड में पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने घर में 70 किलो गांजा छिपा कर रखा था. जिसकी कीमत 14 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. illegal sale of ganja in Dhamtari

illegal sale of ganja in Dhamtari
धमतरी में गांजा की तस्करी

By

Published : Sep 16, 2022, 7:31 PM IST

धमतरी:गांजे की अवैध बिक्री के मामले में धमतरी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 71 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 14 लाख बताई जा रही है. 16 सितंबर की सुबह धमतरी डीएसपी ने एक विशेष टीम बना कर शहर के मकेश्वर वार्ड में दबिश दी. आरोपी के मकान से 3 बोरों में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया था. पुलिस को लगातार इस इलाके में अवैध गांजा की शिकायत मिल रही थी. जिस पर ये कार्रवाई की गई है.आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बना कर जेल भेज दिया गया है.Woman arrested for selling ganja in Dhamtari

धमतरी में लाखों रुपये का गांजा पकड़ाया:धमतरी के मकेश्वर वार्ड में गांजा बिकने की लम्बे समय से मिल रही शिकायत के बाद धमतरी पुलिस एक्शन में आई. शुक्रवार की सुबह डीएसपी ने एक टीम बनाकर मकेश्वर वार्ड में दबिश दी. जहां से एक मकान से अलग अलग बोरियों में भरे गांजे को बरामद किया गया. साथ ही एक महिला को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास से गांजे की बिक्री करता शख्स गिरफ्तार

डीएसपी सारिका बैद (डीएसपी सारिका बैद) ने बताया "मकेश्वर वार्ड से सूचना मिली थी कि वहां पर गांजे की बिक्री हो रही है. जिससे बच्चे और युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं.पुलिस की टीम गठित कर मकेश्वर वार्ड में रहने वाली उषा बाई धुरी के मकान की तलाशी ली गई तो काफी मात्रा में गांजा मिला. जो लगभग 71 किलो 700 ग्राम है. गांजा की कीमत 14 लाख 20 हजार है. इसके साथ ही बिक्री की रकम 2 हजार 50 रुपये भी जब्त किए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बना कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details