धमतरीःदेवपुर से धमतरी शहर की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक पर चार किशोरों की यात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन (traffic violations) करते हुए अपनी पूरी यात्रा तय की. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धमतरी में यातायात नियमों का उल्लंघन देवपुर में मेला लगा हुआ है और बड़ी संख्या में लोग मेले से लौट रहे हैं. सड़क पर ट्रैफिक कुछ ज्यादा है. इसी भीड़ एक स्कूटर पर सवार चार नाबालिगों ने धमतरी में यातायात नियमों का उल्लंघन किया. बाइक सवार किशोर काफी तेज गाड़ी चला रहे हैं और पुलिस की सायरन की तरह मुंह से आवाज निकाल रहे हैं.
Rain in Balrampur: बलरामपुर में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि
बाइक सवार सभी किशोर
वीडियो में बच्चों के साथ बातचीत भी सुनाई दे रही है. जिसमें वह कह रहे हैं कि सड़क पर सभी उन्हें साइड दें. इसलिए वो सायरन की तरह चिल्ला रहे हैं. इन बच्चों में कोई 6वीं में पढ़ता है तो कोई 9वीं का छात्र है. लोगों का मानना है कि कम उम्र में गाड़ी चलाना अपराध है. वो भी चार सवारी के साथ. इस अपराध के पीछे इनके अभिभावकों की बड़ी जिम्मेवारी बताई जा रही है. इस सम्बन्ध में धमतरी पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों के हाथ में गाड़ी न दें. उन्होंने यातायात प्रभारी को भी इसका ख्याल रखने के लिए कहा है.