छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने की अवधि एक महीना बढ़ी - time extended for writing confidential report

छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने के लिए समय सीमा को एक महीने तक बढ़ा दिया है. इसके लिए मुख्य सचिव ने परिपत्र जारी किया है.

time-limit-for-writing-confidential-report-of-government-servants-extended-1-month
महानदी भवन मंत्रालय फाइल फोटो

By

Published : May 14, 2020, 2:40 PM IST

रायपुर:राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण के कारण शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने की समय-सीमा में साल 2019-20 की अवधि को एक महीने बढ़ाने का फैसला लिया है. इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी मंडल ने सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया है.

जारी परिपत्र के अनुसार सेल्फ असेसमेंट प्रस्तुत करने की तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 मई, प्रतिवेदक अधिकारी की तरफ से गोपनीय प्रतिवेदन का मतांकन की तारीख को 15 मई से बढ़ाकर 15 जून, समीक्षक अधिकारी की ओर से गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन की तारीख को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून और स्वीकृतकर्ता अधिकारी की गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन की तारीख 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई निर्धारित की गई है.

कोरोना की वजह से बढ़ाया गया समय

परिपत्र में कहा गया है कि 'वर्तमान में राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, देश में मार्च महीने में लाॅकडाउन की घोषणा के बाद से सभी काम प्रभावित हुए. मौजूदा हालात में लाॅकडाउन में कुछ अनिवार्य सेवाओं वाले कार्यालयों को छोड़कर अन्य कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति कम है या फिर 50 प्रतिशत अथवा 30 प्रतिशत के औसत से कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कोविड-19: बीते 10 दिनों में नहीं आए कोरोना के एक भी मामले, फिलहाल 4 केस एक्टिव

गोपनीय चरित्रावली के लिए बढ़ाई गई 1 माह की समय सीमा

इन हालातों को देखते हुए शासकीय सेवकों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय-सीमा (केवल साल 2019-20 की अवधि के लिए) में परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही समय-सीमा परिवर्तन की जानकारी सभी राजपत्रित अधिकारियों के ध्यान में लाने को भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details