छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी के सिहावा में तीसरा तेंदुआ पकड़ा गया - आदमखोर तेंदुआ

धमतरी के सिहावा में वन विभाग की टीम ने तीसरे तेंदुए को पकड़ा है. पिंजरे में तेंदुए को देख लोगों ने राहत की सांस ली है.

Third leopard caught in  Sihawa of Dhamtari
धमतरी के सिहावा में तीसरा तेंदुआ पकड़ा गया

By

Published : Oct 31, 2021, 9:36 AM IST

धमतरी:जिले के नगरी सिहावा इलाके के लोगों को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है. इलाके में घूम रहे एक और तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ (leopard caught ) लिया है. इस इलाके से अब तक वन विभाग ने 3 तेंदुए पकड़े हैं. इन्ही तेंदुओं ने अब तक 4 लोगों को अपना शिकार बनाया है. आदमखोर तेंदुए को पिंजरे में कैद देख लोगों ने राहत की सांस ली है.

पिंजरे में तेंदुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details