छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी के सूने मकान में चोरी, 10 लाख का माल पार - एडिशनल एसपी मेघा टेम्भूरकर

धमतरी के राइस मीलर के सुने मकान में चोरों का धावा बोला. चोरों ने तिजोरी तोड़कर 10 लाख का माल पार कर लिया गया. कोतवाली थाना के गुजराती कॉलोनी की घटना है. कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.

Theft in  deserted house of Dhamtari
धमतरी के सूने मकान में चोरी

By

Published : Aug 13, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 8:36 PM IST

धमतरी:धमतरी शहर में लंबे अरसे बाद चोर, डकैत जैसे अपराधी फिर से सक्रिय होने लगे हैं. धमतरी शहर के गुजराती कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. घर में रखें 10 लाख का माल ले उड़े. सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा तब मकान मालिक को सूचना दी. कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया. तब पता चला कि चोरों ने घर में रखी तिजोरी, अलमारी सहित हर जगह को खंगाल कर चोरी किया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

धमतरी के सूने मकान में चोरी

यह भी पढ़ें:रायपुर में कैब ड्राइवर से डेढ़ लाख रुपये की ठगी

गुजराती कॉलोनी में चोरी की घटना:बताया गया कि शुक्रवार की देर रात यह घटना गुजराती कॉलोनी स्थित श्याम रेसीडेंसी स्थित पवन गोयल के मकान में हुई है. घर के सभी सदस्य बाहर गये हुये थे तब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मकान मालिक ने बताया कि "वह किसी काम से रायपुर गए हुए थे. तब उन्हें चोरी की सूचना मिली. घर में करीब 5 लाख नकद और इतने के ही जेवरात रखे हुए थे जो कि सारा का सारा सामान गायब है.

बाहरी गिरोह का हाथ:एडिशनल एसपी मेघा टेम्भूरकर का कहना है कि "अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना की अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल कोतवाली पुलिस की टीम और साइबर सेल मिलकर बारीकी से मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं. इस वारदात के पीछे किसी पेशेवर बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है."

Last Updated : Aug 13, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details