धमतरी : पुलिस के गश्त और चौकसी के तमाम दावों के बावजूद जिले में चोरी के वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के मैनेजर नितिन राठौर के घर चोरी, लाखों के सामान पार - theft in bank manager house
बीती रात चोरों ने 2 मकानों में धावा बोलकर 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए पार कर दिए.
दरअसल, जिले में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी का यह मामला शहर के विवेकानंद नगर का है, जहां बीती रात चोरों ने 2 मकानों में धावा बोलकर 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए पार कर दिए.
घटना के वक्त शहर से बाहर गए हुए थे लोग
बताया जा रहा है कि ये मकान छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के मैनेजर नितिन राठौर और खिलेन्द्र पटेल का है. घटना के वक्त दोनों परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे. इधर मौके का फायदा उठाकर चोर ने हाथ साफ कर दिया. बता दें कि दो दिन में चोरी की यह दूसरी घटना है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों से कोसों दूर है. शहर में चोरी की घटना लगातार बढ़ते ही जा रही है.