धमतरी:जिला जेल में कैदी के आत्महत्या के मामले में जेल के दो कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है. जेल अधीक्षक ने मुख्य प्रहरी सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया है. बीते 31 अगस्त को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद कैदी अरबाज अली ने बैरक में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में जांच के बाद दो प्रहरियों को दोषी पाया गया और निलंबन कार्रवाई की गई.
Sentinel suspended in Dhamtari
कोरबा में शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी
धमतरी जिला जेल का मुख्य प्रहरी निलंबित:31 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे बैरक नंबर 6 में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे धमतरी के लालबगीचा निवासी अरबाज अली उम्र 18 वर्ष ने बैरक के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था. मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मजिस्ट्रेट के आमने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. इस पूरे मामले में प्रशासन ने दो प्रहरियों को नोटिस थमाया. जिसके बाद लापरवाही पाए जाने पर उनपर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए धमतरी जेल अधीक्षक ऋषिकेश तिवारी ने बताया "घटना की रात जेल में प्रहरी लखन बंजारे और मुख्य प्रहरी राजेन्द्र लकड़ा की तैनाती थी. जिन्हें लापरवाह पाया गया. इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है. "