छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में कैदी की खुदकुशी मामले में प्रहरी निलंबित - धमतरी जिला जेल का मुख्य प्रहरी निलंबित

Dhamtari prisoner suicide case धमतरी जिला जेल में कैदी की खुदकुशी के मामले में जेल के मुख्य प्रहरी के साथ एक और प्रहरी को निलंबित किया गया है.

Sentinel suspended in Dhamtari
धमतरी में कैदी की खुदकुशी मामले में प्रहरी निलंबित

By

Published : Sep 2, 2022, 6:42 PM IST

धमतरी:जिला जेल में कैदी के आत्महत्या के मामले में जेल के दो कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है. जेल अधीक्षक ने मुख्य प्रहरी सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया है. बीते 31 अगस्त को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद कैदी अरबाज अली ने बैरक में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में जांच के बाद दो प्रहरियों को दोषी पाया गया और निलंबन कार्रवाई की गई.

Sentinel suspended in Dhamtari

कोरबा में शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी

धमतरी जिला जेल का मुख्य प्रहरी निलंबित:31 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे बैरक नंबर 6 में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे धमतरी के लालबगीचा निवासी अरबाज अली उम्र 18 वर्ष ने बैरक के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था. मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मजिस्ट्रेट के आमने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. इस पूरे मामले में प्रशासन ने दो प्रहरियों को नोटिस थमाया. जिसके बाद लापरवाही पाए जाने पर उनपर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए धमतरी जेल अधीक्षक ऋषिकेश तिवारी ने बताया "घटना की रात जेल में प्रहरी लखन बंजारे और मुख्य प्रहरी राजेन्द्र लकड़ा की तैनाती थी. जिन्हें लापरवाह पाया गया. इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है. "


ABOUT THE AUTHOR

...view details