धमतरी:धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में कोलियारी के पासएक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में रोड रोलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत (Bike rider dies after being hit by road roller) हो गई है. हादसा आमने सामने टक्कर के दौरान हुआ. कोलियारी के पास रोड निर्माण कार्य चल रहा था, जहां पर ये घटना हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धमतरी में सड़क हादसा, रोड रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - भखारा पुलिस
धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में ग्राम कोलियारी के पास बाइक और रोड रोलर में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में टक्कर के बाद बाइक चालक व्यक्ति रोलर में दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:धमतरी में महानदी कोपरा एनीकट हुआ जर्जर, अफसर ने नहीं दे रहे ध्यान
कैसे हुआ हादसा: धमतरी जिले के ग्राम थुहा नवागांव के रहने वाले अन्ना राम साहू आज भखारा की ओर अपने टीवीएस एक्सल में सवार होकर लकड़ी लेने जा रहा था. इसी दौरान ग्राम कोलियारी में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक चालक रोड रोलर में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना की खबर मिलते ही भखारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.