छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी के मकई चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी सवारों को रौंदा - शांति कॉलोनी चौक

धमतरी के मकई चौक में रविवार की शाम सड़क पार कर रहे स्कूटी सवारों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दो स्कूटी सवार में से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Truck trampled scooty riders in Makai Chowk
धमतरी के मकई चौक में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Oct 16, 2022, 10:40 PM IST

धमतरी:धमतरी के मकई चौक में रविवार शाम एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है. सिग्नल पार करते वक्त ट्रक ने स्कूटी सवार व्यक्तियों को ठोकर मार दी. घटना में स्कूटी सवार सुरेंद्र अग्रवाल की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई और घायल गणपत अग्रवाल का उपचार जारी है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने यातायात बहाल किया.

यह भी पढ़ें:Diarrhea outbreak in Dhamtari: धमतरी के इस गांव में डायरिया का कहर, अब तक 40 लोग बीमार

क्या है पूरा मामला: रविवार की शाम सड़क पार कर रहे स्कूटी सवारों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. सड़क हादसे के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक शांति कॉलोनी चौक का रहने वाला था, जिसका नाम सुरेंद्र अग्रवाल है. घायल गणपत अग्रवाल का इलाज जारी है. डीएसपी ने बताया कि "सिग्नल पार करते वक्त स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. तभी वह ट्रक के सामने पहिए के चपेट में आ गए.


ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार: हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को समझाइश देकर यातायात बहाल किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details