ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के इस जिले में हो रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती - छत्तीसगढ़ के इस जिले में हो रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती

छत्तीसगढ़ के धमतरी में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अतिथि शिक्षकों की जल्द भर्ती की जाएगी. इसके लिए 25 मई तक आवेदन मंगवाए गए हैं.

Recruitment of guest teachers in this district of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के इस जिले में हो रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:46 PM IST

धमतरी :नगरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आगामी 25 मई तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं. सहायक आयुक्त, डॉ.रेशमा खान ने बताया कि कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मात्र होगी. अंग्रेजी माध्यम के कक्षाओं के लिए कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षक की पूरी शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है. बताया गया है कि वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से उक्त शिक्षकों का चयन किया जाएगा. यह भी बताया गया है कि नियत तिथि के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.



जांजगीर-चांपा में भी लगने वाला है कैंप :शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.आटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेबीएम ऑटोमोटिव लिमिटेड कंपनी चेन्नई के उत्पादन संयन्त्र में सीएनसी आपरेटर, प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओटू वेल्डर, एसी टेक्नीशियन, कम्प्यूटर आपरेटर एवं हेल्पर पद की भर्ती की जानी (Placement Camp for Automobile Sector in Janjgir Champa ) है.

किन लोगों के लिए है सुनहरा अवसर :जिसके लिए पद अनुरूप योग्यता 8वीं, 10वीं,12वीं, ITI, Fitter, Turner, Mechanical में डिग्री / डिप्लोमा पदानुसार वेतन 15300/- से 17300/- रूपये आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष तक माह में 26 कार्य दिवस और रियायत दर पर भोजन की सुविधा, आवास की सुविधा के साथ कंपनी ESI , PF की सुविधा भी देगी.

कैसे करें आवेदन :एलिजिबल कैंडिडेट जो ऑटोमोटिव क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं. वे इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने जांजगीर चांपा जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में 23 मई 2022 को समय सुबह 11 बजे से 03 बजे तक अपना नामांकन स्वयं उपस्थित होकर करा सकते हैं. नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता आधार कार्ड, फोटो एवं कोविड-19 की सेकेण्ड डोज के वेक्सिनेशन की जानकारी के साथ उपस्थित हो सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details