धमतरी: "भूलन द मेज" छॉलीवुड और बॉलीवुड को मिलाकर हंसी-मजाक और प्रेरणात्मक फिल्म है. इस फिल्म की टीम मंगलवार को धमतरी के विमल टॉकीज (Promotion of film Bhulan The Maze) पहुंची. टीम ने इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी. फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा लंबे समय से कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. यह फिल्म भूल भुलैया पर आधारित है. खास बात यह है कि इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
क्या है भूलन का मतलब :निर्देशक के मुताबिक ''जंगल में जो भूलन पाया जाता है और कहा जाता है कि यदि व्यक्ति ने उसे पार कर लिया तो वह जंगल में भटकता रहता है. इसी तरह कोई ग्रामीण जब शहर पहुंचता है तो वह न्याय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के बीच कैसे चक्कर काटता रहता है. फिल्म इसी पर आधारित है. संजीव बख्शी के उपन्यास पर फिल्म को बनाया गया है.''
कौन-कौन से हैं कलाकार :इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के अलावा बॉलीवुड के भी कलाकार (cast of film bhulan the mage) हैं. इसकी ज्यादातर शूटिंग गरियाबंद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है. फिल्म में मीर अली मीर के नंदा जाही रे गाना को प्रमुखता से लिया गया है ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति जीवित रहे.