धमतरी : पुलिस ने केरेगांव थाना क्षेत्र के अमलीपारा घने जंगल में हुए महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया (Police disclosed the dead body found in Dhamtari ) है. महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि मृतिका सुरमा मंडावी की उसके पति टोमन मंडावी ने ही गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है. जिसकी वजह शराब है. शराब पीने के कारण उसकी पत्नी उससे रोजाना झगड़ा करती थी इसलिए टोमन ने पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया. आरोपी पति ने जंगल मे ही पत्नी से शारीरिक संबंध बनाया था. आपको बता दें कि सुरमा मंडावी की 22 अगस्त को हत्या की गई थी. 25 अगस्त को जंगल में लाश मिली थी. पुलिस ने 9 दिन बाद हत्या की गुत्थी सुलझाकर खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस हत्या की धारा के साथ आरोपी को जेल भेज दिया है.
धमतरी केरेगांव जंगल में मिली लाश का खुलासा, पति ही निकला हत्यारा - धमतरी में पति ने की पत्नी की हत्या
धमतरी के केरेगांव जंगल में हुई महिला की हत्या का राज खुल गया है. महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी.
धमतरी केरेगांव जंगल में मिली लाश का खुलासा,
महिला की कैसे हुई पहचान :थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा मृतिका और आरोपी की आस पास के गांव में भी मुखबिर लगाकर पतासाजी की गई. जिससे महिला की पहचान सुरमा मंडावी पति टोमन लाल मंडावी उम्र 25 वर्ष विश्रामपुर के रूप में हुई. जिसकी शादी ग्राम अमलीपारा में वर्ष 2018 में हुई थी. पुलिस को टोमनलाल पर ही शक था. जो घटना के बाद से फरार था. पुलिस आरोपी को उनके मामा के घर कपरमेटा थाना गुरूर से पकड़कर लाई. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल किया