छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में नेशनल हाइवे खस्ताहाल, सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे - National Highway roads in Dhamtari

धमतरी में नेशनल हाइवे की सड़कें इस कदर खराब हो चुकी है कि आए दिन हादसों का डर बना रहता है. हाइवे में सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं. परेशान लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन को जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए.

National Highway roads in Dhamtari deteriorated
धमतरी में नेशनल हाइवे की सड़कें खराब

By

Published : Sep 21, 2021, 12:49 PM IST

धमतरी: जिले में नेशनल हाईवे (NH) की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है. यहां सड़कों पर गड्ढों की भरमार है. जिसके वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे है. लेकिन प्रशासन इसको लेकर संजीदा नहीं है. हाल में हुए बारिश के बाद इन सड़कों का हाल और भी बेहाल हो चुका है. लोग जान हथेली पर रख आवाजाही करने को मजबूर हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन इन गड्ढों का समय समय पर मरम्मत करने का दावा कर रही .है लेकिन अमूमन यही तस्वीर हमेशा होती है. क्योंकि खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ मलबा डलवा दिया जाता है जो बारिश के बाद और अधिक मुश्किलें पैदा करता है.

धमतरी में नेशनल हाइवे की सड़कें खराब

रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से विशाखापटटनम को जोड़ने वाली यह नेशनल हाईवे धमतरी शहर से होकर ही गुजरती है. जहां हर रोज हजारों की संख्या में बड़ी-बड़ी गाड़िया गुजरती है. इसके अलावा हजारों यात्री भी इसी सड़क से होकर अपना सफर तय करते है. फोरलेन निर्माण कार्य अधूरे होने का कारण नये रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है. इसलिए इन सड़कों में बीच-बीच में महज मरम्मत का कार्य कराया जाता है. भारी बारिश के चलते सड़के उखड़ने लगी है. जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. सड़कों की मरम्मत पर शासन और प्रशासन का ध्यान नहीं है.

सीएसआर मद से एक ही पंचायत को 3 करोड़ आवंटित, कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप

लोगों का कहना है कि सड़कों पर गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है.साथ ही यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए. नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति पर कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है कि बारिश में सड़कें खराब हो जाती है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समय-समय पर मरम्मत का काम कराया जाता है. बहरहाल स्थानीय नागरिकों ने सड़क को दुरूस्त करने की मांग शासन प्रशासन से की है. देखना होगा कि कब तक सड़कें दुरुस्त हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details