छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी: निजी एंबुलेंस में प्रसव, नहीं पहुंची संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस - गर्भवती महिला को हुई परेशानी

लॉकडाउन में भी इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं, लेकिन धमतरी में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परेशानी का सामना करना पड़ा. परिजनों ने कई बार संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस को कॉल किया, लेकिन वो नहीं पहुंची. बाद में निजी एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई.

Mahtari Express did not arrive even after calling in Dhamtari
निजी एंबुलेंस में हुआ प्रसव

By

Published : Apr 29, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 4:11 PM IST

धमतरी:कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन जारी है. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं. इस बीच धमतरी में एक गर्भवती महिला को परेशानी झेलनी पड़ी. मंगलवार देर रात महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिवारवालों ने संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस को कई बार फोन किया, लेकिन वो नहीं पहुंची.

गर्भवती महिला को हुई परेशानी

जिसके बाद परेशान होकर परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन प्रसव पीड़ा से परेशान महिला अस्पताल भी नहीं पहुंच सकी और उसकी डिलीवरी एंबुलेंस में ही हो गई. एक तरफ जहां सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

कॉल करने पर भी नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस
Last Updated : Apr 29, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details