धमतरी/कुरुद: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पूरे देश में बढ़ रहा है. जिसके चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कई लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. वहीं मजदूर अब लॉकडाउन आगे बढ़ने की वजह से रोजी रोटी के संकट से गुजर रहे हैं, यही वजह है कि मजदूर अब गाड़ी से सफर कर या फिर पैदल ही अपने राज्यों की ओर निकल रहे हैं. कहीं रोड के रास्ते तो कहीं जंगलों के रास्ते अपनी जान जोखिम में डालकर मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. आए दिन हर राज्य से इस तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.
ऐसे में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने लॉकडाउन में अलग-अलग प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के साथ उन्होंने अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों और मजदूरों की लिस्ट भी संलग्न की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द लोगों की वापसी सुनिश्चित कराई जाए.
विधायक ने सीएम को लिखा पत्र और लोगोंं से की अपील