धमतरी: धमतरी नगर निगम में लंबे समय के बाद 14 अक्टूबर को सामान्य सभा की बैठक होने वाली है. निगम की बैठक के लिए सभी तैयारी शुरु हो चुकी है. सामान्य सभा की बैठक के लिए पक्ष विपक्ष के पार्षद मिलाकर कुल 60 प्रश्न आये हैं. जिन प्रश्नों को सभा में लिया जाएगा वो लॉटरी सिस्टम से चुन लिए गए हैं. ज्यादा प्रश्न विपक्ष के पार्षदों की तरफ से लगाए गए हैं. सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष द्वारा शहर की सड़कों के मुद्दे पर हंगामे की भी संभावना है. General Assembly meeting in Dhamtari
विपक्ष के सावालों का जवाब देने की तैयारी में जुटा सत्ता पक्ष: 14 अक्टूबर को धमतरी नगर निगम (Dhamtari Municipal Corporation) में सामान्य सभा की बैठक होने वाली है. ऐसे में विपक्ष के हर सावालों का जवाब देने की तैयारी में सत्ता पक्ष जुट गया है. निगम के सभापति ने बताया कि "दो घण्टे की सभा में एक घण्टे का प्रश्नकाल रहेगा, बाकी समय चर्चा के लिए आरक्षित होगा."