छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Dhamtari Municipal Corporation: धमतरी नगर निगम में 14 अक्टूबर को सामान्य सभा की बैठक - सत्ता पक्ष को घेरने ठोस रणनीति बना रहा विपक्ष

General Assembly meeting in Dhamtari धमतरी नगर निगम में लंबे अंतराल के बाद नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक होने वाली है. 14 अक्टूबर को सामान्य सभा की बैठक रखी गई है. जिसमें शहर से जुड़े विकास और वादे को लेकर चर्चा हंगामेदार होने वाली है. पक्ष विपक्ष के पार्षद मिला कर कुल 60 प्रश्न आ चुके है. विपक्ष भी जनहित और शहर हित के विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने ठोस रणनीति बना रहा है.

General Assembly meeting in Dhamtari
धमतरी नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक

By

Published : Oct 13, 2022, 5:26 PM IST

धमतरी: धमतरी नगर निगम में लंबे समय के बाद 14 अक्टूबर को सामान्य सभा की बैठक होने वाली है. निगम की बैठक के लिए सभी तैयारी शुरु हो चुकी है. सामान्य सभा की बैठक के लिए पक्ष विपक्ष के पार्षद मिलाकर कुल 60 प्रश्न आये हैं. जिन प्रश्नों को सभा में लिया जाएगा वो लॉटरी सिस्टम से चुन लिए गए हैं. ज्यादा प्रश्न विपक्ष के पार्षदों की तरफ से लगाए गए हैं. सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष द्वारा शहर की सड़कों के मुद्दे पर हंगामे की भी संभावना है. General Assembly meeting in Dhamtari

विपक्ष के सावालों का जवाब देने की तैयारी में जुटा सत्ता पक्ष: 14 अक्टूबर को धमतरी नगर निगम (Dhamtari Municipal Corporation) में सामान्य सभा की बैठक होने वाली है. ऐसे में विपक्ष के हर सावालों का जवाब देने की तैयारी में सत्ता पक्ष जुट गया है. निगम के सभापति ने बताया कि "दो घण्टे की सभा में एक घण्टे का प्रश्नकाल रहेगा, बाकी समय चर्चा के लिए आरक्षित होगा."

यह भी पढ़ें:Panicle mite outbreak in Dhamtari: धमतरी में अदृश्य मकड़ी से किसान परेशान

सत्ता पक्ष को घेरने ठोस रणनीति बना रहा विपक्ष: विपक्ष भी जनहित और शहर हित के विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने ठोस रणनीति बना रहा है. भाजपा पार्षद शहर में मेडिकल कॉलेज, शहर में वैकल्पिक बाइपास मार्ग, पार्षदों को स्वेच्छानुदान निधि जैसे मुद्दे को सदन में रख सकते हैं. विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सदन में प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार के पास भेजने की मांग कर रहा है. विपक्ष ने बताया कि "उनके तरफ से जनता से जुड़े शहर के विकास से जुड़ी समस्याओं को सामान्य सभा की बैठक में उठाया जाएगा." निगम में सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने के लिए भाजपा के विपक्षी पार्षदों ने सबसे ज्यादा प्रश्न सामान्य सभा के लिए लगाए हैं. Dhamtari nagar nigam

ABOUT THE AUTHOR

...view details