धमतरी: सलोनी गांव में किसान के 5 एकड़ खेत में खड़ी फसल को मवेशियों से चराए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान ने फसल बर्बाद करने और प्रताड़ित करने का आरोप चरवाहों पर लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की है. किसान का आरोप है कि थाना में शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उस एसपी ऑफिस में गुहार लगानी पड़ी. किसान ने सुनवाई नहीं होने पर परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
पढ़ें-धमतरी: बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, अब तक 139 लोग कर चुके खुदकुशी
डूब प्रभावित क्षेत्र से किसान ओमप्रकाश साहू को सलोनी गांव में विस्थापित किया गया था. इस दौरान किसान को 18 एकड़ जमीन भी दी गई थी. किसान ने अपने 5 एकड़ के खेत में धान की फसल लगाई थी, इस फसल को कुछ चरवाहों ने मवेशियों से चरा लिया. किसान का आरोप है कि, जब उससे फसल बर्बाद का कारण चरवाहों से पूछा तो, चरवाहे ने आगे भी मवेशियों को उसके खेत पर चराने की बात कही. इन सब से परेशान होकर किसान ने इसकी शिकायत केरेगांव थाने में दर्ज कराई.