धमतरी:कहते हैं, मंजिले उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ये कहावत चरितार्थ कर दिखाया है धमतरी जिले के एक छोटे से गांव की बेटी ने. अपने परिश्रम (Hard work) से इस बेटी ने वह मुकाम हासिल किया, जिसकी कल्पना (Imagination) परिजनों ने भी नहीं की थी.
जिले के भंवरमरा की रहने वाली रुद्राणी का चयन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (Indira Gandhi National Flying Academy) में हुआ है. यहां प्रशिक्षण (Training) के बाद रुद्राणी पायलट (pilot) बन जाएंगी. रुद्राणी की सफलता न सिर्फ गांव बल्कि जिले सहित प्रदेश के लिए गर्व (Proud) की बात है. ग्राम भंवरमरा निवासी किसान नेक लाल साहू और जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष (District Mahila Congress Rural President) विद्या देवी साहू की बेटी रुद्राणी साहू की उम्र तकरीबन 19 वर्ष है.
हाल ही में इन्होंने एक परीक्षा (Examination) देकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज रायबरेली में प्रवेश पाने में कामयाबी हासिल की है. रुद्राणी 28 सितंबर को फुरसतगंज में पहुंच कर अकादमी ज्वाइन (join academy) करेंगी और तकरीबन डेढ़ साल तक कड़ी मेहनत ट्रेनिंग उन्हें करनी होगी. तब वह सभी प्रकार की विमान, हेलीकॉप्टर (aircraft, helicopter) उड़ा पाएंगी.